इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती से युवक ने झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। युवक युवती के घर खाने की डिलीवरी करने आया था। खुद को रेस्टोरेंट का मालिक बताकर सोशल मीडिया पर बातचीत की। आरोप है युवक ने शादी का झांसा भी दिया। इसके बाद घर की मरम्मत कराने के नाम पर साढे़ चार लाख रुपये ठग लिए। युवती ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक युवती रहती है। युवती ने बताया कि दिसंबर 2018 में उन्होंने घर पर खाना मंगवाया था। एक युवक खाना देकर चला गया। मई 2019 में उस युवक ने सोशल मीडिया पर संपर्क कर खुद को रेस्टोरेंट का मालिक बताया। दोनों सोशल मीडिया पर बातचीत करने लगे। इसके बाद मुलाकात हुई। आरोप है युवक ने युवती को शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद अपनी एक महिला मित्र से भी उन्हें मिलवाया। आरोप है कि युवक ने अपने घर के मरम्मत कराने के नाम पर उनसे साढ़े चार लाख रुपये ले लिए। इसके बाद धीरे धीरे दूरी बना ली। उन्होंने पता किया तो जानकारी हुई कि जिस महिला से उसने उन्हें मिलवाया था, वह उसकी प्रेमिका है। दोनों झांसा देकर ठगी करते हैं। आरोप है आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर कई नामों से आईडी बना रखी हैं। पीड़िता ने इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी है। एसएचओ इंदिरापुरम जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रेस्टोरेंट का मालिक बता युवती से दोस्ती कर ठगे साढे चार लाख रुपये