माय सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। कोरोना वायरस से पैदा हुई त्रासदी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक आदर्श नागरिक की भूमिका निभाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संवाद के दौरान कई निर्देश दिए हैं। निर्देशों के तहत पार्टी का हर कार्यकर्ता रोजाना 5 लोगों की मदद के लिए खाद्य सामग्री के मोदी टिफिन तैयार करेगाl इसके अलावा जरूरतमंदों को राशन सहित आदि सामग्री का प्रशासन के साथ समन्वय कर उसका वितरण किया जाएगाl भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई परेशानी मैं लोगों की सहायता के लिए जरूरी निर्देश दिए l हर एक कार्यकर्ता अपने घर से 5 लोगों के लिए मोदी टिफिन तैयार कर प्रशासन की मदद से उनका वितरण कराएगाl कार्यकर्ताओं को खुद घर रहने व अपने मोहल्ले को घर मे रहने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जरूरतमंदों को राशन सहित आदि सामग्री के वितरण के लिए पैकेट तैयार कर उनका वितरण कराया जाएगाl इसके अलावा कार्यकर्ता पुलिस, डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के उत्साह वर्धन का काम करेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरी सूचनाओं को फैलाने और अफवाहों को फैलने से रोकने का काम करेंगे। इसके लिए वह प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालन होगा। कार्यकर्ताओं को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। -- महानगर भाजपा ने माटे 400 खाने के पैकेट रोना वायरस के चलते वह लोग डाउन के कारण घर लौट रहे लोगों की मदद के लिए भाजपा महानगर की ओर से पुराना बस अड्डा, कौशांबी रोडवेज बस अड्डा, लाल कुआं सहित विभिन्न जगहों पर करीब 400 खाने के पैकेट का वितरण कराया गयाl
मोदी टिफिन से होगी जरूरतमंदों की मदद